Youtube Gaano ko android me background me kaise chalaye
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में यूट्यूब के म्यूजिक को बैकग्राउंड में कैसे सुन सकते हैं मान लीजिए आप यूट्...
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में यूट्यूब के म्यूजिक को बैकग्राउंड में कैसे सुन सकते हैं मान लीजिए आप यूट्यूब ऐप को मिनिमाइज कर देंगे और उसके गाने बजते रहेंगे तो आप मेरे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए आप भी बैकग्राउंड में यूट्यूब को चला सकते हैं इसके लिए आपको ना ही तो कोई ऐप डाउनलोड करनी है ना ही अपने एंड्रॉयड मोबाइल को रूट करना है
सबसे पहले आप कोई भी ब्राउज़र अपने फोन में यूज करते हैं उसे ओपन कर लीजिए
1.सबसे पहले आप यूआरएल के अंदर youtube.com लिखें और यूट्यूब वेबसाइट को ओपन कर ले
2.अगर आप गूगल में सर्च करके यूट्यूब को ओपन करोगे तो आपकी यूट्यूब ऐप ओपन हो जाएगी
इसलिए आपको यूआरएल लगाना है(क्रोम ब्राउजर )
3.जैसी आपकी यूट्यूब वेबसाइट आपके ब्राउज़र में ओपन हो जाए तो उसके बाद में आपको यूट्यूब वेबसाइट के 3 डॉट पर क्लिक करना है
4.वहां पर आपको डेक्सटॉप ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जैसी आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपकी यूट्यूब वेबसाइट डेक्सटॉप view में हो जाएगी
5.इसके बाद आपको अपने ब्राउजर के 3 डॉट पर क्लिक करना है जहां से Menu निकलते हैं वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Desktop Request आपको इस ऑप्शन को सिलेक्ट करना है
6.अब आप अपना कोई भी म्यूजिक वाली वीडियो को प्ले कर लीजिए और मिनिमाइज कर दीजिए
7.अब आप का म्यूजिक बैकग्राउंड में प्ले होने लग जाएगा
Note:- लेकिन अगर आप क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं तो आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन बार में जाकर उस म्यूजिक को प्ले करना होगा