Powerpoint ko PDF me kaise badle

हम आपको इस आर्टिकल के अंदर बताएंगे कि आप पावर पॉइंट की फाइल को पीडीएफ में कैसे बदल सकते हैं तो उससे पहले हम आपको बताना चाहेंगी की पावर पॉइंट क्या है और पीडीएफ फाइल क्या होती है
ppt to pdf converter free download, batch convert ppt to pdf, ilovepdf com ppt to pdf, convert ppt to pdf love, ppt to pdf 2 slides per page, i love pdf ppt to pdf converter, ppt to pdf converter installer, nitro convert ppt to pdf,

पावर पॉइंट क्या है ( PowerPoint Kya Hai )

पावर पॉइंट एक सॉफ्टवेयर जो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया है इसके अंदर आप अपने टेक्स्ट इमेज ग्राफिक्स सभी चीजों को यूज करके एक प्रेजेंटेशन तैयार करते हैं आप इन फाइलों को सेव करोगे तो इन के लास्ट में .ppt and .pptx एक्सटेंशन लगा होता है इसका यूज अपनी इंफॉर्मेशन को आकर्षित बनाने के लिए किया जाता है बहुत सारे टूल हैं जिनके बारे में अलग आर्टिकल में बात करेंगे लेकिन यहां पर हमारा उद्देश्य आपको बेसिक पावर पॉइंट के बारे में बताना है

पीडीएफ फाइल क्या होती है( PDF File Kya Hoti Hai )

पीडीएफ की फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉरमैट होती है इसका मतलब एक ऐसा डॉक्यूमेंट का रूप जिसे आप कहीं पर भी कैसे ही ले जा सकते हैं आप इस प्रकार की फाइल को किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चला सकते हैं या यूज कर सकते हैं इसके अंदर आप अपने डिजिटल साइन का भी यूज कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाइड कर सकते हैं

पावर पॉइंट फाइल को पीडीएफ फाइल में कैसे बदलें( PowerPoint File Ko PDF File Me Kese Badle )

.ppt फाइल को पीडीएफ फाइल में बदलने के लिए हमारे पास बहुत सारे तरीके हैं यहां पर हम दो तरीकों की बात करेंगे जिनके द्वारा आप अपनी पावरप्वाइंट फाइल को पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं

पहला तरीका

इसके लिए आपको अपने पीसी या लैपटॉप के अंदर एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है जिसका नाम Adobe acrobat है इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के बाद आपको यह स्टेप्स फॉलो करने हैं
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं Adobe acrobat.

सबसे पहले तो आप अपनी पीपीटी फाइल को ओपन कर लीजिए जैसी आप उसे ओपन करोगे तो आपका माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट ओपन हो जाएगा और आपकी फाइल ओपन हो जाएगी
ppt to pdf converter free download, batch convert ppt to pdf, ilovepdf com ppt to pdf, convert ppt to pdf love, ppt to pdf 2 slides per page, i love pdf ppt to pdf converter, ppt to pdf converter installer, nitro convert ppt to pdf,

फाइल ओपन होने के बाद में आपको पावर पॉइंट के टॉप में Acrobat ऑप्शन मिल जाएगा Acrobat ऑप्शन आपको तभी मिलेगा जब आपने ऊपर दिया गया सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल किया होगा

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपको Create PDF का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है
ppt to pdf converter free download, batch convert ppt to pdf, ilovepdf com ppt to pdf, convert ppt to pdf love, ppt to pdf 2 slides per page, i love pdf ppt to pdf converter, ppt to pdf converter installer, nitro convert ppt to pdf,

आप पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपनी फाइल का नाम लिखना है नाम से आप इस पीडीएफ फाइल को सेव करना चाहते हैं और आपको सेव के आइकन पर क्लिक करना है
अब आपकी फाइल पावरप्वाइंट फाइल्स पीडीएफ फाइल में बदल जाएगी

दूसरा तरीका

आप ऑनलाइन भी अपनी पावरप्वाइंट फाइल को पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं इसके लिए आपको अपनी पीपीटी फाइल को ऑनलाइन कनवर्टर वेबसाइट पर अपलोड करना है और वह सर्वर पर आपकी फाइल को पीडीएफ में बदल देगी और आपको डाउनलोड का ऑप्शन देगी जहां से आप अपनी डाउनलोड कर सकते हैं
यहां नीचे मैंने टॉप 3 वेबसाइट दी है जो पावर पॉइंट फाइल को पीडीएफ फाइल में बदलती है

You Might Also Like

0 comments

Flickr Images