(डाटा स्ट्रक्चर) Data Structure in Hindi

डाटा को व्यवस्थित करने का तरीका ही डाटा स्ट्रक्चर कहलाता है डाटा स्ट्रक्चर के अंदर मुख्य रूप से डाटा को अलग-अलग रूप में व्यवस्थित किया जाता है
उससे पहले हमें यह पता होना चाहिए कि डाटा कितने प्रकार का होता है

डाटा स्ट्रक्चर कितने प्रकार का है

Data Structure in Hindi
Data Structure in Hindi

प्रिमिटिव डाटा टाइप

पहले से जो डाटा कंप्यूटर में रहता है उसे परी डिफाइन या प्रिमिटिव डाटा टाइप कहते हैं इसको हम निम्न प्रकार समझा सकते हैं

  • integer ( इन्टिजर )
  • character ( करैक्टर )
  • double ( डबल )
  • float ( फ्लोट )
  • string ( स्ट्रिंग )
integer ( इन्टिजर ):- इसके अंदर सभी गणितीय संख्या आती है लेकिन दशमलव की संख्या इसमें नहीं आती इसका यूज करने के लिए पहले int डिफाइन करना पड़ता है
character ( करैक्टर ):- जितनी भी हमारी अल्फाबेट्स है वह कैरेक्टर के अंदर आते हैं इसका यूज करने के लिए पहले char डिफाइन करना पड़ता है
double ( डबल ):-
float ( फ्लोट ):- इसमें हमारी जितनी भी दशमलव की संख्याएं हैं उनका यूज़ किया जाता है
string ( स्ट्रिंग ):- बहुत सारे कैरेक्टर के समूह को स्ट्रिंग कहते हैं जिस का यूज डबल कोट्स के अंदर किया जाता है

नॉन प्रिमिटिव डाटा टाइप

नॉन प्रिमिटिव डाटा टाइप को हम यूजर डिफाइन डाटा टाइपिंग बोल सकते हैं यह दो प्रकार के होते हैं लीनियर और नॉनलीनियर

लिनियर डाटा टाइप

लिनियर डाटा टाइप
लिनियर डाटा टाइप

  • Array ( ऐरे )
  • Linked list (लिंक्ड लिस्ट )
  • Stack ( स्टैक )
  • Queue ( क्यू )
Array ( ऐरे ):- ऐरे सिमिलर डाटा का कलेक्शन होता है जो कंटीन्यूअस मेमोरी ग्रहण करता है 
Linked list (लिंक्ड लिस्ट ):- लिंक लिस्ट में प्रत्येक node दो भाग में डिवाइड होता है फर्स्ट भाग में डाटा और उसकी इंफॉर्मेशन और दूसरे भाग में एड्रेस ऑफ नेक्स्ट node.
Stack ( स्टैक ):- स्टैक का एक सिरा खुला होता है दूसरा सिरा बंद होता है जो भाग खुला होता है वहां से डाटा डाला जाता है निकाला जाता है जिसे टॉप  कहते हैं डाटा Insert करने वाले ऑपरेशन को पुश(PUSH) ऑपरेशन कहते हैं डाटा को डिलीट करने वाले ऑपरेशन को पोपो(POP) ऑपरेशन कहते हैं
Queue ( क्यू ):- क्यू दोनों भाग खुले होते हैं जहां से डाटा को डाला जाता है उस REAR एंड बोलते हैं और जहां से डाटा को डिलीट किया जाता है उसे FRONT एंड बोलते हैं

नॉनलीनियर डाटा टाइप

नॉनलीनियर डाटा टाइप
नॉनलीनियर डाटा टाइप

  • Tree ( ट्री )
  • Graph ( ग्राफ )


You Might Also Like

0 comments

Flickr Images