Blogger Tutorial Complete Guide in Hindi

Blogger tutorial hindi me sikhe

  • ✔ ब्लॉगर क्या होता है Blogger/Blogspot Kya Hai Full Details in Hindi.
  • ✔ ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये Blogger/Blogspot pr Blog Kaise Banaye.

Blogger/Blogspot Kya Hai Full Details in Hindi.




सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि ब्लॉग क्या है आप सभी को भी पता होगा अब लोग इंटरनेट पर जानकारियां निकालने की कोशिश करते हैं लेकिन आपने यह कभी नहीं सोचा होगा उन्हें लिखता कौन है और वह कौन होता है वह एक ब्लॉगर होता है

ब्लॉग क्या होता है ( Blog Kya Hota Hai )


एक ऐसी वेबसाइट जो किसी अकेले व्यक्ति या फिर बहुत सारे लोगों का समूह के द्वारा बनाई हो और वहां पर वह लोग अपनी जानकारियों को बांटते है उसे ब्लॉग कहते है  ब्लॉगिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है अगर आप मन लगाकर मेहनत करें और जिस चीज में आपको रुचि है उसी पर ब्लॉग बनाएं क्योंकि आजकल लोग पैसों के लिए ब्लॉगिंग मैं आते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती

ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफार्म ( Blog Banane ke liye Platform )


ब्लॉग बनाने के लिए आपको पहले कोई प्लेटफार्म चुनना पड़ेगा आप फ्री या रुपए देकर प्लेटफॉर्म खरीद सकते हैं तो हम यहां पर फ्री प्लेटफार्म के बारे में बात करेंगे जो कि ब्लॉगर है ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं

ब्लॉगर क्या है ( Blogger Kya Hai )


ब्लॉगर गूगल का एक प्रोडक्ट है जो आपको फ्री में ब्लॉग बनाने की जगह देता है यहां पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं और लोगों तक अपनी जानकारी को पहुंचा सकती है लेकिन ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने से पहले आप इनकी शर्तों को अच्छे से पढ़ ले ताकि बाद में आपका ब्लॉग आपकी कोई गलती की वजह से डिलीट ना हो जाए

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं ( Blogger pr Blog Kaise Banate Hai )


  • सबसे पहले आप blogger.com पर जाए


ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं ( Blogger pr Blog Kaise Banate Hai )
  • यहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी से साइन इन होना है जैसी आप अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन हो जाओगे तो आपको एक ब्लॉगर प्रोफाइल बनानी है
  • इसके बाद में आपको क्रिएट ए ब्लॉग पर क्लिक करना है तो आपके सामने एक पोपा जाएगा जहां पर आपको अपने ब्लॉग का टाइटल अपनी ब्लॉग का यूआरएल सिलेक्ट करना है

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाते हैं ( Blogger pr Blog Kaise Banate Hai )

  • उसके नीचे आपको कुछ थीम दी होंगी जो आपने ब्लॉग के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं
  • उसके बाद आप क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक कर दें तो आपका ब्लॉग सक्सेसफुली बन जाएगा

कुछ बातों पर ध्यान दें
आपके ब्लॉग के यूआरएल के लास्ट में blogspot.com लगा होगा
पहले से अगर किसी ने कोई ब्लॉग ले रखा है तो आप उसी यूआरएल का दूसरा ब्लॉग नहीं ले सकते



    
    

You Might Also Like

0 comments

Flickr Images