Blogger Tutorial in hindi
SEO Hindi
Blogger Website ko bing webmaster tool me kaise add kare
आप इस आर्टिकल में सीख सकते हैं ब्लॉगर वेबसाइट को आप bing वेबमास्टर टूल के अंदर कैसे सबमिट कर सकते हैं जिस प्रकार से गूगल एक सर्च इंजन है उसी प्रकार से Bing भी एक सर्च इंजन है अगर आपको अपनी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक चाहिए तो आपको सभी वेबमास्टर टूल में अपनी वेबसाइट को सबमिट करना होगा तो चलिए सीखते हैं कि बिंग वेबमास्टर टूल के अंदर ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ऐड करते हैं
Step1. सबसे पहले आप बिंग वेबमास्टर टूल की वेबसाइट पर जाएं अगर आपने पहले से अकाउंट बना रखा है तो साइन इन पर क्लिक कीजिए नहीं तो आप साइलेंट पर क्लिक कर दीजिए
Read Also
Step2. जैसे ही आप साइन इन करोगे तो आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाएंगे पहला ऑप्शन आप माइक्रोसॉफ्ट की आईडी से से लॉगइन कर सकते हैं दूसरा ऑप्शन आफ गूगल की आईडी से लॉगइन कर सकते हैं तीसरा ऑप्शन आप फेसबुक की आईडी से भी लॉगइन कर सकते हैं यहां पर मैं गूगल सिलेक्ट कर लूंगा
Step3. जैसी आप गूगल को सिलेक्ट करोगे तो आपके सामने आप की ईमेल आईडी आ जाएगी आपको उस पर क्लिक करना है और आपका वेबमास्टर टूल के अंदर लॉगइन हो जाएगा
Step4. बिंग वेबमास्टर टूल ओपन होते ही आपको ऊपर ही ऑप्शन दिखाई देगा माय साइट वहां पर आपको वेबसाइट ऐड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको अपनी वेबसाइट डालनी है
Step5. अपनी वेबसाइट का यूआरएल यहां पर डाल दें रेड के बटन पर क्लिक कर दें जैसे ही आप ऐड के बटन पर क्लिक करते हो के सामने एक फॉर्म आ जाएगा
Step6. सबसे पहले यहां पर आपकी वेबसाइट का यूआरएल होगा उसके नीचे आपकी वेबसाइट का साइटमैप आपको डालना है आपको साइटमैप नहीं डालना आता तो आप हमारी पिछली पोस्ट को रीड कर सकते हैं फिर आपको आपके ट्राफी का टाइम सेट करना है और अपनी कुछ जानकारी यहां पर देनी है जैसे कि आपका नाम आपकी मेल आईडी आपकी कौन सी वेबसाइट है उस वेबसाइट का नाम कंपनी का नाम और वह किस केटेगरी पर है
Step7. इसके बाद में आपको कांटेक्ट डिटेल सिटी स्टेट और पिन कोड देने हैं उसके बाद में आप नीचे अपनी कंट्री को सिलेक्ट कर लीजिए और यहां पर इनकी कुछ कम्युनिटी गाइडलाइन है जिनको यश कर दीजिए और नीचे आपको यहां पर अलर्ट के ऑप्शन दिखाई देंगे उन्हें भी ऑन कर दीजिए सेव पर क्लिक कर दें
Step8. जैसे ही आप से ऊपर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ओनरशिप वेरीफिकेशन वाला पेज ओपन हो जाता है जहां पर आपको एक मेटा टैग दिखाई देता है इस मैटर टेक को आपको यहां से कॉपी कर लेना है
Step3. दूसरी टाइप के अंदर आपको अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड को ओपन करना है और थीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद में एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करें और अपनी हेड टैग के बाद में अपने मेटा टैग को पेस्ट कर दीजिए और सेव थीम पर क्लिक कर दीजिए
Step10. अब आपको वापस ओनरशिप वेरिफिकेशन वाले पेज पर आना है और वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप वेरीफाई के बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी वेबसाइट बिंग वेबमास्टर टूल में ऐड हो जाएगी
मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं
0 comments